राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: पुलिस ने पकड़ी हरियाणा निर्मित 35 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब

राजसमंद जिले के देलवाड़ा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 430 कार्टून बरामद किए हैं. मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी की थी, जिसमें नेगड़िया टोल नाके पर अवैध अंग्रेजी शराब से भरे एक कंटेनर को रुकवाकर चालक को गिरफ्तार किया गया है.

Rajsamand latest news, Rajsamand Hindi News
राजसमंद में पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Nov 29, 2020, 9:58 PM IST

राजसमंद. जिले के देलवाड़ा थानाधिकारी नवल किशोर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नेगड़िया टोल नाके पर नाकाबंदी कर अवैध अंग्रेजी शराब के 430 कार्टून भरे एक कंटेनर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर शाम को नेगड़िया टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान एक ट्रेलर को डिटेन कर उसमें से 35 लाख की हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर चालक गोपालसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है.

पढे़ंःजयपुर: विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी और देशी शराब की बोतलों के अवैध ढक्कनों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली थी कि बंद बॉडी का ट्रक जिसमें मोटरसाइकिल के पार्ट्स भरे हुए हैं, उसमें सामान के नीचे छुपाकर हथियार और हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब नीमराणा से मुंबई की तरफ लेकर जाने की संभावना है. जिस पर मय जाप्ता टोलनाका नेगड़िया पहुंचकर नाकाबंदी शुरू की गई.

इसी दौरान नाकाबंदी वाहन चैकिंग पर उक्त वाहन काे डिटेन कर थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा करवाया गया. वाहन की तलाशी में शराब के कुल 430 काटूर्न को जब्त किया गया. साथ ही पुलिस ने आरोपी चालक काे गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details