देवगढ़ (राजसमंद).जिले के दिवेर थाना क्षेत्र के खीमाखेड़ा में 12 जुलाई से लापता व्यापारी लक्ष्मणसिंह रावत की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. व्यापारी की हत्या उसी गांव के तीन युवकों ने मिलकर की थी. हत्या के बाद शव को कुएं में डाल दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके व्यापारी की लग्जरी गाड़ी को भी बरामद कर लिया है.
एसपी ने बताया कि 18 जुलाई को लाम्बोड़ी के पास कुएं में अज्ञात व्यक्ति का नग्न शव मिला था. चारभुजा पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की. इस बीच दिवेर थाना क्षेत्र में खीमाखेड़ा से 12 जुलाई को लापता लक्ष्मणसिंह रावत को लेकर भी तहकीकात की गई. जांच में शव लक्ष्मणसिंह का ही निकला. इस पर पुलिस ने कई टीमों का गठन करके संयुक्त जांच शुरू की. पुलिस ने लाम्बोड़ी से 200 किलोमीटर की परिधि के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. संदिग्ध गतिविधियों पर दिवेर निवासी घनश्यामसिंह, लक्ष्मणसिंह और भरत कुमार को पकड़कर सख्ती के साथ पूछताछ की. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने हत्या करना कबूल कर लिया. आरोपियों से पुलिस ने व्यापारी की लूट हुई कार को भी बरामद कर लिया है. हत्या की जांच तीन थानों की पुलिस ने किया.
यह भी पढ़ें.भीलवाड़ा गैंग रेप मामले में पुलिस ने महज 48 घंटे में आरोपियों के खिलाफ पेश की चालान
पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद तीनों आरोपी व्यापारी की कार को भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थानाक्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए थे. आरोपी तीन दिन के बाद वापस लौटे तो कार 29 मील पुलिस चौकी में खड़ी मिली. इस पर आरोपियों ने चौकी की निगरानी करते हुए मौका लगते ही कार को चोरी कर लिया.