देवगढ़. राजसमन्द जिले की दिवेर पुलिस को एक शातिर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. थाना क्षेत्र में से 9 दिन पूर्व हुई कार चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की कार को भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.
दिवेर थाना प्रभारी पारसमल ने बताया 15 मार्च को थाना क्षेत्र के रामेश सिंह निवासी भेरुगुड़ा थाना दिवेर ने मामला दर्ज कराया था कि 14 मार्च रात्रि को बोलोरो गाड़ी को मदनसिंह पिता उदयसिंह रावत निवासी भेरुगुड़ा के घर के बाहर खड़ी कर सो गया था. सुबह उठने पर गाड़ी वहां पर नही मिलने पर उसने चोरी का मामला दर्ज करवाया था. जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता भीम पुलिस उपाधीक्षक हेमन्त कुमार ने क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए अपराधियों की धड़पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत दिवेर थाना प्रभारी हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार सतीश कुमार हेमन्त कुमार मुकेश चन्द्र की टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे.