राजसमंद.राजनगर थाना पुलिस ने सांसद दीया कुमारी के नाम से फेसबुक पेज बनाकर उसपर अश्लील वीडियो पोस्ट करने के आरोप में भाजयुमो कार्यकर्ता गौरव को गिरफ्तार किया है. राजनगर पुलिस थाने में 9 महीने पहले मामला दर्ज करवाया गया था. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार सांसद दीया कुमारी के निजी सहायक ने 26 सितंबर 2019 को राजनगर थाने में मामला दर्ज करवाया कि आरोपी गौरव ने सांसद के नाम से टीम दीया कुमारी नाम का फेसबुक पेज बनाया था. जिसपर उसने अश्लील वीडियो पोस्ट की थी. इस पर सांसद के निजी सचिव ने आरोपी के खिलाफ सांसद की छवि धूमिल करने, टीम दीया कुमारी के नाम से फेसबुक पेज बनाकर अश्लील पोस्ट करने का मामला दर्ज करवाया था.