राजसमंद. जिले के देलवाड़ा थाना क्षेत्र में हुई लूट, डकैती और अपहरण की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए चारभुजा और भीलवाड़ा के मांडल इलाके के 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं वारदात में शामिल एक बदमाश फरार है, जिसकी तलाश की जारी है. जानकारी के अनुसार बदमाशों ने नेगड़िया टोल नाके के आगे एक होटल पर सरियों से भरे ट्रेलर और उसमें सो रहे ड्राइवर को हथियार की नोक पर डराकर लूट और डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों ने ट्रेलर सहित करीब 51 लाख रुपए का माल लूटा और ड्राइवर का भी अपहरण कर लिया था.
यह भी पढ़ें-आखिर क्यों बीजेपी के लिए शुभ है पांच अगस्त की तारीख?
पुलिस उपाधीक्षक ने देलवाड़ा थाने पर वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि ड्राइवर हरि गुर्जर मुंबई स्थित जिंदल कंपनी की फेक्ट्री से 39 टन लोहे के सरिए लेकर गाजियाबाद के लिए निकला था. 19 जुलाई की रात हाईवे पर स्थित होटल में खाना खाने के बाद केबिन में ही सो गया. रात करीब दो बजे छह अज्ञात बदमाश अचानक ट्रेलर के केबिन की दोनों ओर की फाटकें खोलकर अंदर घुस गए और ड्राइवर हरि गुर्जर को दबोच लिया और ट्रेलर लूट कर ले गए. साथ ही ड्राइवर को रोड पर फेंक दिया.