राजसमंद.कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरा देश 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. जिसको लोकर पांचवें दिन भी जिले में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. गुरुवार को सभी शहरवासी गंभीरतापूर्वक प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस का निर्वाहन करते हुई नजर आए. दूध और मेडिकल की दुकानों के अलावा शहर के सभी प्रतिष्ठान बंद रहे. वहीं प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को समझाकर घरों में रहने की अपील की.
कुछ लोग लॉकडाउन के बावजूद भी अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे हैं. उन लोगों को पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर रोक रही है और पूछताछ करने के बाद ही आगे जाने की अनुमति दे रही है. जिला प्रशासन की गाइडलाइंस के तहत ही सभी प्रतिष्ठान मालिक अपनी दुकानें खोल रहे हैं. इन सभी की जांच के लिए शहर के अलग-अलग चौराहे पर पुलिस-प्रशासन लगातार गश्त लगा रहा है.