राजसमंद. जिले के देवगढ़ थाना पुलिस ने दो युवकों को डंपर से कुचलकर मारने के मामले में 4 लोगों को (Police Action in Rajsamand Accident Case) गिरफ्तार किया है. पुलिस ने डंपर मालिक, मुनीम ड्राइवर और खलासी को भी पुलिस ने अपनी दबिश में लिया है. पुलिस ने इस मामले को पहले सड़क हादसा बताया था, लेकिन लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मंगलवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
देवगढ़ थाना अधिकारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया कि शनिवार रात देवगढ़ निवासी पवन गुर्जर महेंद्र मेवाड़ा सहित पांच दोस्त अपनी कार से कामलीघाट स्थित मेवाड़ भवन से वापस अपने घर देवगढ़ लोट रहे थे. इसी समय कामलीघाट रेलवे मोड़ पर मारवाड़ जंक्शन की ओर से आ रहे बजरी से भरे डंपर चालक वाहन को तेज गति वह लापरवाही पूर्वक चला रहा था. इस संबंध में कार सवार युवाओं से रेत माफियाओं की कहासुनी हो गई. घटना के बाद पांचों युवक अपनी कार में सवार होकर कामलीघाट पंचर की दुकान के पास पहुंचे.
जहां तीन दोस्त टॉयलेट करने के लिए कार से उतरकर एक तरफ चले गए. उसी दौरान बजरी माफिया डंपर चालक ताराचंद, खलासी सहदेव भी डंपर लेकर वहां पर पहुंच गए. बजरी माफिया का मुनीम नरेंद्र सिंह बाइक लेकर वहां पहुंचा. इसी दौरान नरेंद्र सिंह ने श्रवण सिंह से मोबाइल फोन पर बात की और पांचों युवकों की ओर से कहासुनी की घटना बता दी. इस पर सरवन सिंह ने कहा दिया कि परेशान करने वाले युवाओं को (Four arrested for killing youths in rajsamand) डंपर से ठोक दो.