राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: स्टेडियम के अधूरे कार्यों को लेकर खिलाड़ियों ने नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन - rajiv gandhi stadium

राजसमंद की देवगढ़ नगर पालिका की तरफ से बनाए जा रहे स्टेडियम के अधूरे कार्यो को जल्द पूरा करने की मांग को लेकर सोमवार को देवगढ़ के खिलाड़ियों ने नगर पालिका अध्यक्ष शोभा लाल रेगर को को ज्ञापन सौंपा.

rajsamand news,  rajasthan news
स्टेडियम के अधूरे कार्यों को लेकर खिलाड़ियों ने नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 2, 2021, 12:06 AM IST

देवगढ़ (राजसमन्द). जिले की देवगढ़ नगर पालिका की तरफ से बनाए जा रहे स्टेडियम के अधूरे कार्यो को जल्द पूरा करने की मांग को लेकर सोमवार को देवगढ़ के खिलाड़ियों ने नगर पालिका अध्यक्ष शोभा लाल रेगर को को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें:प्रतापगढ़ : नकली नोट खपाने वाला गिरोह STF की गिरफ्त में...13.35 लाख के नकली नोट बरामद

भीम देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत व पूर्व नगर पालिका बोर्ड ने देवगढ़ नगर में राजीव गांधी स्टेडियम का निर्माण शुरू करवाया था. जिसका कार्य कुछ महीनों से बन्द पड़ा होने के कारण स्टेडियम में खिलाड़ियों को खेल अभ्यास करने में काफी समस्या परेशानी करना पड़ रहा है. इसलिए खिलाड़ियों ने पालिका अध्यक्ष का ज्ञापन सौंपा और उसमें बताया कि पिछले वर्ष कोरोना की वजह से खेल गतिविधियां रुक गई थी.

इस वर्ष राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं होनी हैं. इसलिए खिलाड़ियों की सुविधा के लिए अधूरे पड़े क्रिकेट मैदान की पिच, क्रिकेट नेट्स, रनिंग ट्रैक, बैडमिंटन हॉल, टेबल टेनिस हॉल सहित अन्य कार्य जल्द से जल्द करवाए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details