राजसमंद. जिले में मंगलवार को न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और नगर परिषद की ओर से "प्लास्टिक ना बाबा ना" अभियान का पोस्टर विमोचन किया गया. इस अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने के प्रयास के साथ लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसी के तहत बुधवार सुबह 6:30 बजे "प्लास्टिक ना बाबा ना" अभियान का शुभारंभ किया जाएगा.
वहीं एडीजे नरेंद्र कुमार ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सिंगल न्यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध करने के लिए अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है.अभियान के तहत सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. वहीं अभियान की शुरुआत प्रार्थना सभा के साथ की जाएगी. जिसमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उत्पादों को उपयोग में नहीं लेने की शपथ भी दिलाई जाएगी.