राजसमंद: जल शक्ति अभियान के तहत सोमवार को राजसमंद जिला मुख्यालय के एमडी गांव में पशु चिकित्सालय के निकट नाडी के निकट पौधरोपण किया गया. इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान भी किया. जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण करने के लिए अनेक मुहिम चला रही है. इसके तहत एमडी गांव में हुए कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता ने ग्राम वासियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की.
जल शक्ति अभियान के तहत नाडी की खुदाई, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया श्रमदान - पौधरोपण
राजसमंद जिले में सोमवार को एमडी गांव में पौधरोपण किया गया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लेते हुए पर्यावरण संरक्षण को लेकर संकल्प लिया.
rajsamand news
ये भी पढ़े- कोटा : खातोली की पार्वती नदी उफान पर, बढ़े जलस्तर से राजस्थान और मध्यप्रदेश का संपर्क कटा
सीईओ ने बताया कि जल संरक्षण को लेकर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों में लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की जा रही है. वहीं, कार्यक्रम के दौरान लोगों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर संकल्प भी लिया. कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दिनेश रॉय,सापेला उपखंड अधिकारी सुरेश खटीक आदि मौजूद थे.