राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: मकर संक्रांति पर लोगों ने की जमकर खरीददारी - राजसमंद में मकर संक्रांति

मकर संक्रांति को लेकर राजसमंद के लोगों में खासा उल्लास है. त्यौहार से एक दिन पहले पतंगों और खाद्य सामग्री तिल, गुड़ आदि खरीदने के लिए दुकानों में शहरवासियों की भीड़ देखने को मिली. वहीं इस साल बाजार में पीएम मोदी और फिल्मी कलाकारों के चित्रों वाली पतंगें बहुत पसंद की जा रही हैं.

Makar Sankranti in Rajsamand, राजसमंद न्यूज
मकर संक्रांति पर लोगों ने की जमकर खरीददारी

By

Published : Jan 13, 2020, 7:03 PM IST

राजसमंद. मकर संक्रांति त्यौहार से एक दिन पहले सोमवार को शहर में लोगों ने जमकर खरीददारी की. शहर की प्रमुख पतंगों की दुकानों पर पतंग और डोर खरीदने वाले लोगों की भीड़ देखने को मिली. वहीं बाजार में भी एक से बढ़कर एक पतंगें उपलब्ध हैं, जिनके साथ मांझा की बिक्री हो रही है.

मकर संक्रांति पर लोगों ने की जमकर खरीददारी

दुकानों पर कई प्रकार की पतंग बिक रही हैं, जिनकी कीमत 1 रुपये से लेकर 15 रुपये तक है. इसी प्रकार मांझा के गट्टे भी 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक बिक रहे हैं. दुकानों पर दिनभर पतंग और डोर खरीदने वालों का तांता लगा रहा.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर फिल्मी हस्तियों के चित्रों वाली पतंगें लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. वहीं कई दुकानदारों ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी को लेकर पतंग का ज्यादा उत्साह देखा गया. वहीं कुछ फिल्मी कलाकारों के चित्रों वाली पतंगें खूब पसंद की जा रही हैं.

पढ़ें- संक्रांति पर अनूठी पहलः अब हवा में अंगदान जागरूकता का संदेश, इस संस्थान ने बांटे पतंग

दुकानदारों ने बताया कि देश भक्ति से जुड़ी हुई चित्रों वाली पतंगों की बाजार में खूब खरीदारी हुई. वहीं मैं भी चौकीदार से जुड़ी हुई पतंग की भी खूब मांग देखी गई. इसके साथ ही खाद्य सामग्री तिल, गुड़, लड्डू की दुकानों पर भी लोगों की आवाजाही देखी गई. वहीं मकर सक्रांति को लेकर युवाओं में खासा उल्लास देखा जा रहा है. वहीं दुकानदारों का कहना है कि पहले की तुलना में इस बार अच्छी बिक्री हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details