राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः राणा पूंजा की जयंती पर आदिवासी समाज के लोगों ने निकाली रैली - राजनगर

राजसमंद में राणा पूंजा की जयंती पर रैली निकाली गई. यह रैली आदिवासी समुदाय की ओर से निकाली गई. वहीं, यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई कांकरोली बस स्टैंड से जल चक्की पहुंची. इस रैली में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

राजसमंद की खबर, Rana Poonja's birth anniversary

By

Published : Oct 5, 2019, 5:01 PM IST

राजसमंद.आदिवासी समुदाय की ओर से राणा पूंजा की जयंती पर शहर में रैली निकाली गई. राणा पूंजा के जयकारे के साथ युवाओं ने डीजे की धुन पर नाचते गाते रैली की शुरुआत बांडा वाला से की, जो कि शहर के मुख्य रास्तों से होती हुई कांकरोली बस स्टैंड से जल चक्की पहुंची, जहां युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की.

वहीं, सैकड़ों युवा रैली में एक दूसरे के साथ कदम मिलाकर पैदल चल रहे थे. कुछ युवा बाइक पर भी सवार थे. तो वहीं, कुछ युवा राणा पूंजा का वेश धारण किए हुए थे, जो रैली में आकर्षण का केंद्र थे.

आदिवासी समाज के लोगों ने निकाली रैली

पढ़ें- सीएम गहलोत की कुर्सी खतरे में, RCA मालदार संस्था, इसलिए बेटे को कर दिया स्थापित : भाजपा प्रदेशाअध्यक्ष

बता दें कि रैली राजनगर होते हुए मुंडोल जाकर खत्म होगी. यहां राणा पूंजा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया जाएगा. वहीं, रैली का स्वागत जगह-जगह मुख्य चौराहे पर भी किया गया. जिसमें रैली के स्वागत में भील समाज के युवाओं ने आतिशबाजी और फूलों के साथ रैली का स्वागत किया.

राजसमंद के रेलमगरा में भी आदिवासी समाज की ओर से राणा पूंजा की जयंती पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी भी शामिल हुई. वहीं, हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने जमकर राणा पूंजा के जयकारे लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details