राजसमंद. एक सितंबर से पूरे देश में नया मोटर वाहन अधिनियम लागू हो गया है. इस नियम को राजस्थान में गहलोत सरकार ने लागू नहीं किया है. ईटीवी भारत ने जिले के बाशिंदों से जानने की कोशिश की वह इस अधिनियम को लेकर क्या सोचते हैं. कांकरोली निवासी मनीष सोलंकी का कहना है कि इस अधिनियम को राजस्थान में भी लागू करना चाहिए. क्योंकि, केंद्र सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए इसे सख्त बनाया है. इससे आने वाले समय में दुर्घटना के ग्राफ में कमी आएगी. लेकिन, इस नियम में थोड़ा संशोधन जरूर करना चाहिए और इसको राजस्थान में भी लागू करना चाहिए.
नए मोटर वाहन अधिनियम पर राजसमंद के लोगों ने दी अपनी राय - गहलोत सरकार
राजसमंद के निवासियों ने नए मोटर वाहन अधिनियम पर अपनी राय दी है. उनका कहना है कि यह नियम राजस्थान में भी लागू होना चाहिए पर उन्होंने जुर्माने में संशोधन की मांग की है.
राजसमंद न्यूज, rajsamand news
स्थानीय निवासी रमेश का कहना है कि इस नियम को लागू करने से पहले इसमें कई संशोधन करके कई प्रावधानों को थोड़ा सरलीकरण करना चाहिए. जिससे आम लोगों को इस नियम से थोड़ी राहत मिल सके. केंद्र सरकार का मानना है कि इस नियम का मकसद है जनता को जागरूक करना और बढ़ती दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना है. वहीं अभी तक प्रदेश की गहलोत सरकार ने इसे राजस्थान में लागू नहीं किया है.