राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद जिले के खारंडियां गांव के लोग पहुंचे एसपी के पास, कार्रवाई की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

राजसमंद के जिला मुख्यालय के समीपवर्ती बोरज पंचायत स्थित खारंड़ियां के लोगों ने राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव को ज्ञापन देकर बाइक चोरी प्रकरण में ठोस कार्रवाई कराने की मांग करने के साथ ही झूठे और आधारहीन मुकदमे से राहत दिलाने की अपील की है.

राजसमंद न्यूज,  rajsamand news, राजस्थान न्यूज ,rajasthan news
जिले के खारंड़ियां गांव के लोग पहुंचे एसपी के पास

By

Published : Feb 26, 2020, 1:01 PM IST

राजसमंद. जिला मुख्यालय के समीप बोरज पंचायत स्थित खारंडियां के लोगों ने राजसमंद पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव को ज्ञापन सौपा. यह ज्ञापन बाईक चोरी के खिलाफ दर्ज प्रकरण में ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर दिया गया है. साथ ही पूर्व सरपंच के खिलाफ दर्ज कथित झूठे व आधारहीन मुकदमे से राहत दिलाने की मांग की गई है.

जिले के खारंडियां गांव के लोग पहुंचे एसपी के पास

बोरज पंचायत निवासी ग्रामीणों ने एसपी भुवन भूषण यादव से मिलकर अपनी समस्या बताई और ज्ञापन में बताया गया कि खारंडियां निवासी पूर्व सरपंच निर्भय सिंह चौहान की बाइक कुछ दिन पहले फैक्ट्री से चोरी हो गई थी. पुलिस और लोगों ने बाईक की कुछ दिनों तक तलाश की लेकिन बाईक का कही कुछ पता नही चला. वहीं कुछ देर बाद सूचना मिली कि चोरी की गई बाईक बोरज खेड़ा निवासी देवीलाल ने चुराई थी.

पढ़ें:दिल्ली हिंसा में हेड कांस्टेबल रतनलाल बारी को शहीद का दर्जा देने की मांग, धरने पर बैठे परिजन

पूर्व सरपंच चौहान ने बताया कि उन्होंने राजनगर पुलिस थाने में 31 जनवरी को देवीलाल के खिलाफ बाईक चोरी की शिकायत दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने देवीलाल को पकड़कर पूछताछ की और बाइक बरामद कर पुलिस थाने लाई गई.

यह भी पढ़ें:बूंदी में बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 10 से अधिक लोगों की मौत की सूचना; रेस्क्यू जारी

पूर्व सरपंच का आरोप है कि बाइक चोरी के मुकदमे से बचने के लिए आरोपी ने 1 फरवरी को ओंकार सिंह, अर्जुन सिंह और उनके खिलाफ मारपीट व अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया. यह मुकदमा झूठा दर्ज कराया गया था. जिससे राहत दिलाने की मांग एसपी से की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details