नाथद्वारा (राजसमंद). कस्बे में मंगलवार को एक निजी मोबाइल कंपनी का टावर लगवाने पहुंचे अधिकारियों को उस वक्त उलटे पांव वापस लौटना पड़ा, जब मोहल्ले वासियों ने उनका जोरदार विरोध करते हुए मोहल्ले से होकर गुजर रहे मुख्य मार्ग को बंद कर दिया.
नाथद्वारा में मोबाइल टावर लगाने का विरोध, कंपनी प्रतिनिधियों को लौटना पड़ा वापस
राजसमंद के नाथद्वारा कस्बे में मंगलवार को मोबाइल टावर लगाने के लिए पहुंचे एक निजी कंपनी के पदाधिकारियों को स्थानीय लोगों को विरोध के चलते वापस लौटना पड़ा...
स्थानीय लोगों में हर वर्ग के लोग इस टावर के विरोध में सड़क पर उतर आए, साथ ही सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया. टावर के विरोध की आशंका को देखते हुए कंपनी अधिकारी पुलिस जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे थे. लेकिन मोहल्ले वासियों के भारी विरोध के चलते टावर लगवाने का काम कुछ ही समय में रोकना पड़ा.
हालांकि कंपनी अधिकारियों के पास नगर पालिका एवं प्रशासन की स्वीकृति थी. लेकिन, मोहल्ले वासियों के भारी विरोध को देखते हुए को तहसीलदार को मौके पर आना पड़ा उनके आश्वासन के बाद और टावर निर्माण का कार्य रुकवाने के बाद सड़क मार्ग को फिर से खुलवाया जा सका.