राजसमंद.शहर सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला. रिमझिम बारिश के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ.जो करीब एक घंटे तक जारी रहा. जिससे शहर वासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं, बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. मूसलाधार बारिश के कारण किसानों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
किसानों के अनुसर इस समय खेतों में फसल की कटाई का काम जारी है.लेकिन शुक्रवार दोपहर बाद हुई बारिश के कारण पूरी फसलें पानी से जलमग्न हो गईं. जिसको लेकर किसान भी परेशान नजर आए.