राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में बारिश से सड़कों की हालत खस्ता, शहरवासी बेहद परेशान - people are troubled

राजसमंद में पिछले डेढ़ हफ्ते से लगातार बारिश का दौर जारी है. . इससे शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण राजसमंद के प्रमुख मार्गों की सड़क की हालत खराब हो चुकी है.

rajsamand news, सड़कों की हालत खराब, poor condition of roads

By

Published : Sep 7, 2019, 4:45 PM IST

राजसमंद.शहर सहित आसपास के इलाकों में शनिवार सुबह आसमान में बादल छाए गए, जिसके बाद दोपहर 1 बजे झमाझम बारिश शुरू हुई. इससे शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं, दूसरी तरफ कई इलाकों में करीब आधे घंटे हुई बारिश के बाद पानी भर गया.

जाहिर है, राजसमंद में पिछले डेढ़ हफ्ते से लगातार बारिश का दौर जारी है. वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण राजसमंद के प्रमुख मार्गों की सड़क की हालत खराब हो चुकी है. इससे शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

राजसमंद में बारिश से सड़कों की खराब हालत, लोग परेशान

पढ़ें: जैसलमेर में सीमा पार से आ रहे टिड्डी दल का हमला जारी, किसानों और पशुपालकों के लिए मुसीबत

शहर के मुख्य मार्गों की सड़कों में गड्ढे होने से दोपहिया चार पहिया वाहन चालकों को काफी परेशान हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ लगातार हो रही झमाझम बारिश से किसानों को भी चिंता सताने लगी है, क्योंकि लगातार हुई बारिश से खेती को भी नुकसान बताया जा रहा है. हालांकि लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आने से मौसम खुशनुमा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details