राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: देवगढ़ में शहीद दिवस पर पटवारियों ने धरना प्रदर्शन किया, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन - Patwaris protest on Martyr's Day in Deogarh

राजसमंद के देवगढ़ में शहीद दिवस पर शहीदों को नमन कर तहसील कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार उगम सिंह राजपरोहित को ज्ञापन सौंपा गया.

Patwaris  protest on Martyr Day
पटवारियों ने धरना प्रदर्शन किया

By

Published : Mar 23, 2021, 7:52 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). पिछले एक महीने से पटवार संघ की ओर से अपनी विभिन्न तीन प्रकार की मांगों को लेकर जिला मुख्यालय से जयपुर तक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके बावजूद सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर मंगलवार को जिले के देवगढ़ पटवार मंडल संघ अध्यक्ष छीतरमल रेगर, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वासुदेव पांडिया के सानिध्य में शहीद दिवस पर शहीदों को नमन कर तहसील कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया.

इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम देवगढ़ तहसीलदार उगम सिंह राजपरोहित को ज्ञापन सौंपा गया. बता दें कि पटवार संघ की ओर से पिछले एक महीने से लाल बस्ता सड़क पर रखते हुए पटवारियों और पटवार संघ से संबंधित कार्मिकों की ओर से अपना आंदोलन तेज करते हुए शहीद दिवस पर भी पटवारियों ने अनशन व धरना प्रदर्शन किया.

वहीं, मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि पिछले 15 माह से राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए शांतिपूर्ण आंदोलन करते हुए अपनी मांगों को मनवाने के लिए कई तरह के शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन, अनुशंषा पत्र, सद्बुद्धि यज्ञ, कोरोना जनजागृति काली पट्टी, काला माक्स लगाकर कार्य करना, काला माक्स वितरण करना, मुख रैली एवं संभाग स्तर पर आक्रोश रैली लाल बस्ता सड़क पर जैसे आंदोलन किया जा रहा है.

पढ़ें:Exclusive: उपचुनाव में केवल जीत का समीकरण देखा जाएगा, उसी के आधार पर प्रत्याशी तय होगा: सतीश पूनिया

इसके अलावा 1 फरवरी से पटवारी व्हाट्सएप सहित सरकारी सोशल मीडिया ग्रुप से लेफ्ट हो रहे हैं. इस कारण सरकार की प्रेषित की जाने वाली सभी सूचनाएं प्रभावित हो रही है. इस दौरान किशोर सिंह, नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे.

मगढ़ उपखंड क्षेत्र के पटवारियों ने किया धरना प्रदर्शन

अपनी सभी मांगों को लेकर रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के पटवारियों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव शहीद दिवस पर 1 दिन का अनशन और धरना दिया. बता दें कि राजस्थान पटवार संघ के आव्हान पर राज्य के सभी पटवारी 15 जनवरी से कर रहे हड़ताल और राज सरकार से हुए समझौते को लागू करने के लिए जारी है. इस धरने को लेकर पटवारियों का कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करेंगे. तब तक हम आर-पार की लड़ाई जारी रखेंगे.

राजगढ़ में पटवारियों का प्रदर्शन

राजस्थान पटवार संघ उपशाखा राजगढ़ की ओर से 3 सूत्री मांगों को लेकर उप शाखा के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में तहसीलदार बाबूलाल मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया गया है कि राजस्थान पटवार संघ विगत 15 महीने से लगातार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों को मानते हुए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहा है. इसी क्रम में संघ की ओर से शांतिपूर्ण ज्ञापन, अनुशंषा पत्र, सद्बुद्धि यज्ञ, कोरोना जनजागृति कार्यक्रम, काली पट्टी और काला मास्क लगाकर कार्य करना, काला मास्क वितरण, मूक रैली और संभाग स्तर पर आक्रोश रैली लाल बस्ता सड़क पर जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है. ज्ञापन में पटवारी की वेतन विसंगति और वेतन सुधार के लिए पूर्व हुए समझौते व पटवारी के कार्य की बहु-आयामी राजस्व, प्रशासनिक और तकनीकी प्रकृति मध्यनजर ग्रेड पे 3600 करते हुए पटवारी पद को तकनीकी अधिसूचित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details