राजसमंद. जिले के नाथद्वारा तहसील के सभी पटवारियों ने शुक्रवार को वेतन सुधार और पदोन्नति की मांग को लेकर सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए अतिरिक्त पटवार मंडल के रिकॉर्ड को बस्ते में बांधकर तहसील कार्यालय में जमा करवाया. पटवारी विजय सिंह भाटी ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ के तत्वावधान में वेतन सुधार हेतु बरसों से अपनी बात सरकार तक पहुंचाता रहे हैं.
साथ ही सरकार और पटवार संघ के बीड अनेक बार इस संबंध में समझौते भी हुए हैं, लेकिन वेतन सुधार के संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके चलते शुक्रवार को नाथद्वार तहसील के पटवारियों ने जितना दाम उतना काम के तहत अतिरिक्त पटवार सर्किल के कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.
पढ़ें:अलवर: MDR TB मरीजों को भामाशाह के सहयोग से हाई प्रोटीन युक्त आहार किट का किया गया वितरण