राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: पटवारियों ने किया अतिरिक्त सर्किल के कार्य का बहिष्कार, तहसील कार्यालय में जमा कराए अतिरिक्त सर्कल के बस्ते - Patwaris in Rajsamand

राजसमंद में शुक्रवार को नाथद्वारा तहसील के सभी पटवारियों ने वेतन सुधार और पदोन्नति की मांग को लेकर अतिरिक्त पटवार मंडल के रिकॉर्ड को बस्ते में बांधकर तहसील कार्यालय में जमा करवाया है. जिसमें तहसील के पटवारियों ने जितना दाम उतना काम के तहत अतिरिक्त पटवार सर्किल के कार्य का बहिष्कार किया है.

Patwaris boycott extra circle work
पटवारियों ने किया अतिरिक्त सर्किल के कार्य का बहिष्कार

By

Published : Jan 15, 2021, 8:05 PM IST

राजसमंद. जिले के नाथद्वारा तहसील के सभी पटवारियों ने शुक्रवार को वेतन सुधार और पदोन्नति की मांग को लेकर सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए अतिरिक्त पटवार मंडल के रिकॉर्ड को बस्ते में बांधकर तहसील कार्यालय में जमा करवाया. पटवारी विजय सिंह भाटी ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ के तत्वावधान में वेतन सुधार हेतु बरसों से अपनी बात सरकार तक पहुंचाता रहे हैं.

साथ ही सरकार और पटवार संघ के बीड अनेक बार इस संबंध में समझौते भी हुए हैं, लेकिन वेतन सुधार के संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके चलते शुक्रवार को नाथद्वार तहसील के पटवारियों ने जितना दाम उतना काम के तहत अतिरिक्त पटवार सर्किल के कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.

पढ़ें:अलवर: MDR TB मरीजों को भामाशाह के सहयोग से हाई प्रोटीन युक्त आहार किट का किया गया वितरण

वहीं, यदि सरकार की ओर से 29 तारीख तक कोई निर्णय नहीं लिया गया तो 1 फरवरी से मूल सर्किल के कार्य का भी बहिष्कार करेंगे. इस दौरान पटवारी संघ के प्रवीण महात्मा,विजय सिंह भाटी, मोहन तेली, पवन जोशी, भेरूलाल गायरी, आराधना आदि उपस्थित रहे.

जसमंद: महिलाओं ने वर्ली पेन्टिंग के माध्यम से दिया लोक कला को जीवंत करने का संदेश

राजसमंद के देवगढ़ में आयोजित युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र के कैरियर महिला मण्डल की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं ने वर्ली पेन्टिंग के माध्यम से दिया लोक कला को जीवंत करने का संदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details