राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: पटवार संघ ने शुरू की पेन डाउन हड़ताल, जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन - राजस्थान पटवार संघ

राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर राजसमंद जिले में भी पटवार संघ ने पेन डाउन हड़ताल पर जाने का फैसला किया. जिले भर में पटवारियों ने कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. अब पटवार संघ के अधिकारियों ने मांगे नहीं माने जाने तक 4 मार्च तक कार्य बहिष्कार जारी रखने का फैसला किया है.

Patwaris Protest in Rajsamand, Protest of Patwaris in Rajasthan
पटवार संघ ने शुरू की पेन डाउन हड़ताल

By

Published : Mar 2, 2021, 7:29 AM IST

राजसमंद. राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर राजसमंद जिले में पटवार संघ ने पेन डाउन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया. पटवार संघ के सदस्यों ने राजसमंद जिला कलेक्टर समेत सभी तहसीलों में उपखंड अधिकारियों को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. राजसमंद जिला मुख्यालय पर पटवार संघ के जिलाध्यक्ष पंकज पालीवाल के नेतृत्व में पटवार संघ से जुड़े सदस्यों ने जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को ज्ञापन सौंपा.

रेलमगरा कस्बे में पटवार संघ के सदस्यों ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार ईश्वर लाल खटीक को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि राजस्थान पटवार संघ की ओर से पिछले 14 माह से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया जा रहा है, जिस पर सरकार ने आज दिन तक कोई संज्ञान नहीं लिया है. इसके विरोध में संगठन की ओर से 15 जनवरी से अतिरिक्त पटवार मंडलों का कार्य बहिष्कार किया जा रहा है. साथ ही 11 फरवरी को राजस्व बोर्ड अजमेर से जयपुर पैदल मार्च कर 15 फरवरी से आज तक शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, परंतु सरकार 14 दिन का समय गुजरने के बावजूद भी किसी भी प्रकार से कोई सुध नहीं ले रही है.

पढ़ें-फाइनेंस कंपनी से परेशान होकर पूरा परिवार आत्महत्या करने के लिए बिल्डिंग की छत पर चढ़ा

पटवार संघ के प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर 1 मार्च से 4 मार्च 2021 तक सभी पटवारियों की ओर से कलम डाउन आंदोलन के तहत तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया. इससे रेलमगरा क्षेत्र के सभी पटवार मंडलों पर कोई कार्य नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details