राजसमंद. राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर राजसमंद जिले में पटवार संघ ने पेन डाउन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया. पटवार संघ के सदस्यों ने राजसमंद जिला कलेक्टर समेत सभी तहसीलों में उपखंड अधिकारियों को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. राजसमंद जिला मुख्यालय पर पटवार संघ के जिलाध्यक्ष पंकज पालीवाल के नेतृत्व में पटवार संघ से जुड़े सदस्यों ने जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को ज्ञापन सौंपा.
रेलमगरा कस्बे में पटवार संघ के सदस्यों ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार ईश्वर लाल खटीक को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि राजस्थान पटवार संघ की ओर से पिछले 14 माह से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया जा रहा है, जिस पर सरकार ने आज दिन तक कोई संज्ञान नहीं लिया है. इसके विरोध में संगठन की ओर से 15 जनवरी से अतिरिक्त पटवार मंडलों का कार्य बहिष्कार किया जा रहा है. साथ ही 11 फरवरी को राजस्व बोर्ड अजमेर से जयपुर पैदल मार्च कर 15 फरवरी से आज तक शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, परंतु सरकार 14 दिन का समय गुजरने के बावजूद भी किसी भी प्रकार से कोई सुध नहीं ले रही है.