राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खबर का असर : आरके जिला चिकित्सालय में पार्किंग व्यवस्था फ्री - राजस्थान

ईटीवी भारत पर प्रमुखता से खबर चलाए जाने के बाद आरके जिला चिकित्सालय में ठेकेदारों द्वारा पार्किंग व्यवस्था के मनमर्जी रवैया से मरीजों तथा उनके परिजनों को राहत मिली है. बता दें कि यहां पार्किंग को लेकर ठेकेदार मनमाना चार्ज वसूलते हैं.

आरके जिला चिकित्सालय में पार्किंग व्यवस्था फ्री

By

Published : Jul 1, 2019, 5:57 PM IST

राजसमंद.आरके जिला चिकित्सालय में पार्किंग व्यवस्था में ठेकेदारों द्वारा मनमर्जी चला रखी है. जिसमें आरके जिला चिकित्सालय में उपचार कराने आने वाले मरीजों के परिवारजनों से पार्किंग के नाम पर मनमर्जी मचा रखी थी. ठेकेदारों द्वारा मनमानी करते हुए लोगों से 1 घंटे में ही 10 से 5 मिनट के अंतर में आने-जाने पर पार्किंग चार्ज वसूली जा रही थी.

मनमानी वसूली से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ठेकेदारों के कार्मिकों द्वारा वाहन लेकर आने वाले रोगियों तथा परिजनों के साथ अभद्रता करना सामान्य बात हो गई थी. जिसको लेकर ईटीवी भारत ने खबर 28 जून को 'पार्किंग व्यवस्था में ठेकेदार की मनमानी से परेशान लोग' शीर्षक से प्रमुखता से दिखाई दी. जिसके बाद आरके जिला चिकित्सालय प्रशासन द्वारा पार्किंग व्यवस्था फ्री कर दी गई है.

आरके जिला चिकित्सालय में पार्किंग व्यवस्था फ्री

वहीं, आरके प्रशासन द्वारा 1 जुलाई यानी सोमवार से अस्पताल में आने वाले मरीजों और परिजनों के वाहनों की पार्किंग को फ्री कर दिया गया. इस बाबत पीएमओ नरेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि रोज-रोज की पार्किंग समस्या को देखते हुए इस बार अस्पताल परिसर में आने वाले वाहनों की पार्किंग को फ्री कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details