राजसमंद.वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों की वजह से हर सेक्टर को भारी नुकसान पहुंचा है. खास करके इस महामारी ने पर्यटन क्षेत्र की कमर ही तोड़ डाली है. राजसमंद के पर्यटन उद्योग पर भी इस महामारी की वजह से गहरा आघात पहुंचा है. इस महामारी से पर्यटन को उभारने के लिए गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एक पर्यटन संबंधी बैठक आयोजित की गई.
इस बैठक में उपखंड अधिकारी सुशील कुमार, पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा समेत कई आला अधिकारी उपस्थित रहे. इस बैठक के बाद इटीवी भारत की टीम ने पर्यटन क्षेत्र को लेकर पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना से कुछ बातचीत की.
इस दौरान शिखा सक्सेना ने कहा कि 14 अगस्त से राजसमंद झील के किनारे पैराग्लाइडिंग की शुरुआत होगी. इससे जिले के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और इसके साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा. उन्होंने बताया कि उपखंड अधिकारी सुशील कुमार के क्रिएटिव प्लान के द्वारा पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण किया गया था, जो सफलतापूर्वक रहा.