राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम, 14 अगस्त से होगी पैराग्लाइडिंग की शुरुआत

राजसमंद में 14 अगस्त से पैराग्लाइडिंग की शुरुआत की जा रही. जिसमें जिले के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. साथ ही यहां पर धार्मिक स्थलों को देखने के लिए आने वाले लोग इसे भी देखने आएंगे.

rajasamand news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, राजसमंद न्यूज
राजसमंद में 14 अगस्त से पैराग्लाइडिंग की शुरुआत

By

Published : Aug 12, 2020, 10:06 PM IST

राजसमंद. जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नई शुरुआत की जा रही है. राजसमंद उपखंड अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि 14 अगस्त से पैराग्लाइडिंग की शुरुआत की जा रही. जिससे जिले के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इसके साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.

उपखंड अधिकारी ने कहा कि पर्यटन के लिहाज से उदयपुर, नाथद्वारा, कुंभलगढ़, द्वारकाधीश मंदिर, श्रीनाथजी मंदिर सहित यहां के धार्मिक स्थलों पर काफी संख्या में लोग घूमने आते हैं. जिन्हें यहां पर डाइवर्ट कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है.

पढ़ें:Special : कोरोना काल में बुरे दौर से गुजर रहे निजी स्कूल, 6 हजार से अधिक लोगों का रोजगार संकट में

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां वाटर स्पोर्ट्स को भी एक नए इवेंट के रूप में शुरू किया जाएगा. जिससे जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा. साथ ही यहां पर धार्मिक स्थलों को देखने के लिए आने वाले लोग इसे भी देखने आएंगे. 14 अगस्त से पैराग्लाइडिंग की शुरुआत होने जा रही है. इससे पहले राजसमंद झील के किनारे इसका ट्रायल किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें:ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने प्रशासन के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन, DTO अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से भी लोगों से अपील की जा रही है कि, वे इसमें ज्यादा से ज्यादा दिलचस्पी दिखाए. जिससे पर्यटक को राजसमंद लाने में सफलता हासिल की जा सके और अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details