राजसमंद. जिले के केलवा थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव में एक खेत में पैंथर का कुनबा देखा गया. जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. भीड़ के डर से एक पैंथर सूखे कुएं में गिर गया. जबकि लोगों की भीड़ के कारण दो पैंथर खेतों की तरफ भाग गए.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कुएं में गिरे पैंथर को जाल डालकर निकालने के प्रयास किये गये. बावजूद इसके वन विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं लोगों की भीड़ जमा होने के कारण पैंथर डर कर जाल से दूर भागता रहा. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार सुबह मक्का की फसल में पैंथर का कुनबा देखा गया था. जब लोगों की भीड़ जमा होने लगी तो उसी दौरान डर के कारण एक शावक कुएं में गिर गया.