राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: रेलमगरा में पैंथर दिखने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - Panther in Rajsamand

राजसमंद के रेलमगरा में बुधवार को एक पैंथर दिखाई दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर को पकड़ा.

Rajasthan News,  Panther seen in Rajsamand
रेलमगरा में पैंथर दिखने से मचा हड़कंप

By

Published : Jun 24, 2021, 4:00 AM IST

राजसमंद. जिले के रेलमगरा में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब आबादी क्षेत्र में एक पैंथर दिखाई दिया. आबादी वाले क्षेत्र में पैंथर के निकलने के कारण ग्रामीण अपने अपने घरों में घुसने को मजबूर हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने वन कर्मियों को मामले की सूचना दी.

पढ़ें- राजसमंद: डेढ़ साल का पैंथर की झाड़ियों में फंसने से दर्दनाक मौत

मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पैंथर के रेस्क्यू का काम शुरू किया. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार देर शाम पैंथर खेतों में इधर-उधर घूमता हुआ दिखाई दिया. पैंथर को घूमता हुआ देख ग्रामीण डर गए. उन्होंने तत्काल वन विभाग के कर्मियों को सूचना दी और उसके बाद सूचना के आधार पर पहुंचे वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पैंथर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

आबादी वाले क्षेत्र के बाद पैंथर मऊ और सकरावास गांव की सीमा पर एक खेत में घूमने लगा. इस दौरान पैंथर ने खेत में काम कर रहे कुछ लोगों पर हमला भी किया. इस बीच वन कर्मियों व ग्रामीणों ने पैंथर को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत की. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने पैंथर को पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details