राजसमन्द . जिले के भीम उपखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत (National Panchayati Raj day in Mandavar) मण्डावर में पहली बार राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर गौरव रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मण्डावर में बने 8 सरपंच, 8 उप-सरपंच, 87 वार्डपंच, 1 प्रधान, 1 उप-प्रधान, 1 पंचायत समिति के सदस्य सहित पांच पंचायत कार्मिकों को मण्डावर गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम सरपंच प्यारी कुमारी चौहान की अध्यक्षता में हुआ.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने मण्डावर में विशाल हॉल, पीथड़ा नाड़ी में घाट सहित बाउंड्री के निर्माण की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मण्डावर ग्राम पंचायत देश एवं प्रदेश में काफी ज्यादा चर्चित है. ऐसा ऐतिहासिक (National Panchayati Raj day in Mandavar) आयोजन प्रदेश में पहली बार हो रहा है. वहीं सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ने कहा कि मण्डावर ग्राम पंचायत आए दिन नए-नए ऐतिहासिक कार्य एवं नवाचार करती रही है. उन्होंने कहा कि मण्डावर में विकास कार्य और जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक बिना भेदभाव और भ्रष्टाचार मुक्त तरीके से सभी तक पहुंचाने का वादा दोहराया गया है.