राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद : पंचायत समिति व जिला परिषद के तीसरे चरण में चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, कुल 59.47 प्रतिशत हुआ मतदान - Panchayati Raj Election 2020

राजसमंद में पंचायती राज चुनावों में तृतीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. प्रशासन ने मतदान केंद्र के बाहर सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मतदाताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश करने दिया.

Panchayati Raj Election 2020,  Rajsamand Panchayati Raj Election
राजसमंद में पंचायती राज चुनाव

By

Published : Dec 1, 2020, 9:07 PM IST

राजसमंद.जिले में पंचायती राज चुनावों में तृतीय चरण का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. राजसमंद और आमेट पंचायत समिति के 32 वार्डो में 53 पंचायतों के 287 केंन्द्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

हालांकि, पिछले दिनों हुए सरपंच चुनाव की तुलना में इस बार मतदाताओं में उत्साह कम नजर आया. वहीं, कई जगह बूथ खाली भी नजर आ रहे थे. मतदान कर्मियों द्वारा कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ मतदान कराया गया. मतदान केंद्र के बाहर सेनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मतदाताओं को मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए सफेद गोले भी बनाए गए जिससे कोरोना संक्रमण न फैल सके.

पढ़ें-निकाय चुनाव 2019: राजसमंद में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने लगाया एड़ी-चोटी का जोर

7:30 बजे शुरू हुए मतदान में यू बढ़ा मतदान प्रतिशत...

सुबह 10 बजे तक...
राजसमंद 13.00%
आमेट 12.43%
टोटल 12.78%

दोपहर 12 बजे तक...
राजसमंद 27.13%
आमेट 26.19%
टोटल 26.76%

शाम 3 बजे तक...
राजसमंद 46.67%
आमेट 45.23%
टोटल 46.11%

शाम 5 बजे तक...
राजसमंद 59.77%
आमेट 56.80%
टोटल 58.61%

एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का किया गया निरीक्षण...

पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण में निष्पक्ष और निर्भीक मतदान के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ने एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. जहां मतदान केंद्रों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाते हुए ही मतदान संपन्न करवाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details