राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उद्यम समागम-2020 का आयोजन, स्टोन मार्ट और हैंडीक्राफ्ट की लगी प्रदर्शनी - rajasamand news

राजसमंद में एमएसएमई और उद्योग विभाग ने संयुक्त रूप से उद्यम समागम-2020 का आयोजन किया, जिसमें लगाई गई प्रदर्शनियों का जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने शुभारंभ किया. प्रदर्शनी में स्टोन मार्ट और हैंडीक्राफ्ट उद्योग से जुड़े उत्पादों की स्टॉल लगाई गई.

राजसमंद न्यूज, rajasamand news
उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय उधम समागम का किया शुभारंभ

By

Published : Mar 5, 2020, 8:37 PM IST

राजसमंद. एमएसएमई और उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को राजसमंद रिको एरिया में उद्यम समागम-2020 का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. प्रदर्शनी में स्टोन मार्ट और हैंडीक्राफ्ट उद्योग से जुड़े उत्पादों की स्टॉल लगाई गई.

उपनिदेशक जिला उद्योग केंद्र जयपुर के सुभाष शर्मा ने बताया कि जिला उद्योग केंद्र किस तरह से उद्योगों के लिए सहायता कर सकता है.उनके उद्योग को नई ऊंचाइयों प्रदान कर सकें, इस उद्देश्य को लेकर इस आयोजित दो दिवसीय उधम समागम में उद्यमियों को जानकारी दी जा रही है.

उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय उधम समागम का किया शुभारंभ
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लघु प्रोत्साहन योजना में 10 करोड़ रुपए तक के ऋण लिए जा सकते हैं. उद्यम समागम के माध्यम से उद्यमियों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है.

पढ़ेंःदलित अत्याचार के विरोध में विधानसभा का घेराव, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की

वहीं राजसमंद जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सहीराम विश्नोई ने बताया कि राजसमंद जिले में सबसे ज्यादा रोजगार और निवेश की संभावना को ध्यान में रखते हुए जिले में स्टोन और हैंडीक्राफ्ट का एक साझा प्लेटफार्म दिया गया है, जो उन्होंने अपने उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई है.

इस अवसर पर नेचुरल स्टोन सेक्टर एवं डिजिटल मार्केटिंग इन हैंडीक्राफ्ट सेक्टर नवीन चुनौतियां और अवसर विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में स्टोन मार्ट हैंडीक्राफ्ट कपड़े, मोलेला टेराकोटा आर्ट आदि की स्टॉल लगाई गई. प्रदर्शनी में स्थानीय उद्यमियों छात्राओं सहित जिले के आला अधिकारी ने भाग लिया.

महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने कि लिए कार्यक्रम का आयोजन

राजसमंद.जिला महिला मंच द्वारा गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महिलाओं को महिला मंच द्वारा संविधान में महिलाओं के अधिकारों की जानकारी दी गई. जिसमें महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहकर अपने जीवन की कठिनाइयों को किस प्रकार दूर कर सकें. इस अवसर पर आसपास के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिलाओं ने उत्साह पूर्वक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले इस कार्यक्रम में भाग लिया.

महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
इस दौरान महिलाओं ने सामूहिक रूप से गीत भी प्रस्तुत किए. महिला मंच की शकुंतला पामेचा ने बताया कि उन्होंने 50 गांव में पोस्टकार्ड अभियान चलाकर महिलाओं की समस्याओं को जाना और सूचीबद्ध किया. जिस पर आज महिलाओं को महिला मंच परिसर में आमंत्रित करके उन्हें अपने अधिकारों की जानकारी दी गई.
महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

पढ़ेंःसवाल गुड़, शक्कर और घी से मंडी शुल्क हटाने का था, मंत्री ने सदन में गिना डाले अन्य प्रदेशों के शुल्क

इसके अलावा महिला सशक्तिकरण को लेकर बाल विवाह रोकथाम के लिए ग्राम पंचायतों के सरपंच और युवक-युवतियों को भी आमंत्रित किया गया और बाल विवाह हमारे समाज के लिए किस तरह से अभिशाप है.उन्हें समझाया गया कि इस वर्ष कोशिश की जाएगी कि कम से कम 2 ग्राम पंचायतों को बालवीर मुक्त बनाया जाए कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details