राजसमंद. भाजपा के राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से रविवार को कार्यकर्ता आभार सम्मेलन का आयोजन किया गया. भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी एवं राजसमंद सांसद दिया कुमारी उपस्थित थीं. जिसमें राजसमंद से सांसद दीया कुमारी ने राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और कहा कि आज हम जो कुछ भी हैं कार्यकर्ताओं के दम पर ही हैं.
भाजपा कार्यकर्ता आभार सम्मेलन का आयोजन, दिया कुमारी ने व्यक्त किया कार्यकर्ताओं का आभार - कार्यकर्ता
राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से रविवार को कार्यकर्ता आभार सम्मेलन का आयोजन राजसमंद जिला मुख्यालय स्थित भिक्षु निलियम में किया गया. सांसद दीया कुमारी निष्ठावान कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया
![भाजपा कार्यकर्ता आभार सम्मेलन का आयोजन, दिया कुमारी ने व्यक्त किया कार्यकर्ताओं का आभार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3839473-thumbnail-3x2-op.jpg)
नि:स्वार्थ सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं के बिना मजबूत संगठन की परिकल्पना करना बेमानी है. लोकतंत्र के इस सबसे बड़े संगठन को हजारों और लाखों लोगों ने अपने खून पसीने से सींचा है. जिस को आगे बढ़ाने का दायित्व हमारा है. आपको बता दें कि कार्यक्रम 12:30 बजे राजसमंद जिला मुख्यालय स्थित भिक्षु निलियम में शुरू हुआ. सांसद दीया कुमारी निष्ठावान कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. वहीं कार्यक्रम में 51 युवा कार्यकर्ताओं को भी भाजपा के सदस्यता दिलाई गई और दुपट्टा ओढ़ाकर सांसद दिया कुमारी और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने नए युवा कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिलाई तो वहीं कार्यक्रम में राजसमंद भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित सहित भाजपा के आला अधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.