राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: देवगढ़ में COVID-19 वैक्सीनेशन का आयोजन - राजसमंद में कोरोना केस

राजसमंद के देवगढ़ में रविवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया. वैक्सीनेशन का आयोजन अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ब्रह्मानंद शर्मा कि उपस्थित में किया गया.

Devgarh Rajsamand latest news  rajasthan latest news
देवगढ़ में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आयोजन

By

Published : May 23, 2021, 6:36 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के अतिरिक्त मुख्य न्यायालय देवगढ़ में सोमवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया. वैक्सीनेशन का आयोजन अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ब्रह्मानंद शर्मा कि उपस्थिति में किया गया.

वहीं, वैक्सीनेशन में देवगढ़, आमेट, भीम दिवेर के कोर्ट रीडर सुनील LDC मयंक राजपूत पैरालीगल वालंटियर गमनसिह राजपूत सहित अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे. वालंटियर गमन सिह राजपूत ने बताया कि रविवार को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाकर टीकाकरण किया गया.

पढ़ें:कोरोना में राजस्थान के 4 लाख पेंशनर्स को राहत, बिना एनएसी अब मेडिकल स्टोर से खरीद सकेंगे दवा

पहले दिन कोविड-19 डोज का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ब्रह्मानंद शर्मा ने बताया कि रविवार को 105 लोगों को वैक्सीन का डोज लगाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से दिशा निर्देश का पूरी तरह पालन करें. कोरोना वायरस से जीतना है तो मास्क लगाना अनिवार्य है. साथ ही आवश्यक जरूरी काम हो तो तभी घर से बाहर निकले.

कोरोना वैक्सीनेशन: डॉक्टर से जानिए कौन कब लगवा सकता है वैक्सीन?

राजस्थान सरकार की ओर से वैक्सीन लगवाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इस बीच आमतौर पर लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी कि यदि वे कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं तो वे कब वैक्सीन लगा सकते हैं और संक्रमित होने के कितने दिनों बाद वैक्सीन लगाई जा सकती है. डॉक्टर से जानिए कौन कब वैक्सीन लगवा सकता है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details