राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: तरल एवं कचरा प्रबंधन के निस्तारण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन - कोविड-19 संक्रमण से बचाव

राजसमंद में कोरोना से बचाव के लिए और स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यशाला आयोजित की गई है. जिसके तहत ओडीएफ प्लस, ठोस-तरल कचरा प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय निर्माण रख-रखाव को लेकर चर्चा की गई.

workshop in Rajasmand, राजसमंद में कोरोना
तरल एवं कचरा प्रबंधन के निस्तारण के लिए workshop

By

Published : Sep 4, 2020, 11:41 AM IST

राजसमंद. जिले में कोविड-19 से बचाव के लिए जन-जागरूकता और स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन का निस्तारण के लिए ग्राम पंचायत खटांमला में एक दिवसीय ग्राम स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. ये आयोजन ग्राम पंचायत खटांमला के राजस्व गांव धनजी का खेड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया गया.

कार्यशाला में राज्य संदर्भ व्यक्ति राखी पालीवाल ने कोविड-19 पर जन-जागरूकता, ओडीएफ प्लस, ठोस-तरल कचरा प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय निर्माण रख-रखाव का भी निरीक्षण किया. साथ ही इस दौरान राजसमंद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आत्मा, बामन टुकडा, खटामला, केलवा पंचायत का निरीक्षण कर सामुदायिक शौचालयों का मुल्यांकन किया गया. राखी पालीवाल ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कहा कि शौचालय निर्माण में पक्का खड़ा की बजाय कच्चे खड़े बनाना चाहिए. जिससे उसका उपयोग कर मल द्वारा सोना खाद में परिवर्तित हो जाए. जो आय का स्त्रोत बना सकता है. साथ ही अपने खेतों पर सोना खाद डलवा कर अच्छी पैदावार ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें.राजसमंदः बुजुर्ग की मौत मामले में तीसरे दिन हुआ शव का पोस्टमार्टम

कार्यशाला में उपस्थित लोगों को संस्था प्रधान भगवती लाल पालीवाल ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों की पालना कर मुंह पर मास्क, 2 गज की दूरी और साबुन से हाथ-धोने के लिए कहा गया. इस अवसर पर डीआरजी प्रकाश बोलीवाल ने कार्यशाला में 'स्वच्छता के आयाम' पुस्तिका, 'घबराएं नहीं सावधान रहें' विशेष जन-जागरूकता अभियान के लिए पोस्टर पर चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details