देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ में शनिवार को बालिका दिवस के साप्ताहिक आयोजन के उपलक्ष्य में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र के करियर महिला मण्डल और महिला अधिकारिता विभाग राजसमंद की ओर से आयोजित की गई थी.
कार्यकम की अध्यक्षता रावत नाहर सिंह बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य कल्पना शर्मा, मुख्य अतिथि वरिष्ठ अध्यापिका संगीता शर्मा, करियर महिला संरक्षक डॉ. सुमिता जैन, वरिष्ठ अध्यापिका सुशीला वर्मा, व्याख्याता हिन्दी रतन मकवाना और वीएलई भावना पालीवाल ने की. इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर सभी अतिथियों की ओर से पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें पराक्रम दिवस पर याद किया गया.