राजसमंद.पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की तृतीय पीठ श्री द्वारकाधीश मंदिर में अन्नकूट महोत्सव में लूट की करीब 300 साल पुरानी परंपरा को मंदिर प्रशासन बंद करने जा रहा है. वहीं श्री लालन ग्रुप राजसमंद मंदिर प्रशासन के फैसले का विरोध कर रहा है. साथ ही ग्रुप के सदस्यों ने इस परंपरा को फिर शुरू करने को लेकर मंदिर प्रशासन को ज्ञापन दिया है.
बता दें कि 28 अक्टूबर को अन्नकूट भील आदिवासी समाज द्वारा लूटा गया. जिस पर मंदिर प्रशासन ने विभिन्न प्रकार के प्रसादों को हटा लिया. वहीं भील आदिवासी समाज ने अन्नकूट प्रसाद लूट की परंपरा का विरोध किया गया. जिस पर मंदिर प्रशासन में आपसी समझाइश की गई और अन्नकूट लूट की परंपरा को विधिवत विधान पूर्ण हुआ. लेकिन मंदिर प्रशासन की ओर से द्वारकाधीश मंदिर में अन्नकूट महोत्सव की परंपरा को समाप्त करने की घोषणा कर दी गई.