देवगढ़(राजसमन्द). राजस्थान विधानसभा में संविदा कार्मिकों के नियमितीकरण के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के जवाब का जिले के पंचायत सहायकों ने विरोध किया है. उनका कहना है कि शिक्षा मंत्री का संविदा कार्मिकों सहित पंचायत सहायकों पर गैर जिम्मेदाराना बयान देकर वादाखिलाफी कर रहे हैं. जबकि सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों को नियमित करने का वादा किया था.
राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ देवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सिंह और संयोजक सुरेश कुमार ने बताया कि विगत चौदह वर्षों में विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक नियमितीकरण की मांग को लेकर संघ स्तर पर संघर्षरत हैं. सरकार हर चुनाव में मांगों का समाधान कर नियमित करने का वादा करती है. परन्तु राजनीतिक लाभ प्राप्त होते ही अपने ही वादे से मुकर जाती हैं. जो कि अल्पमानदेय भोगी विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों के साथ विश्वासघात है.
उनका कहना है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों सहित अन्य संविदा कार्मिकों की मांगों को भी नियमित करने का वादा किया. परंतु जब सरकार के जिम्मेदार मंत्री नियमितीकरण के मुद्दे पर गैर जिम्मेदाराना बयान देने लग जाएं तो ये वादाखिलाफी है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय विधायक डोटासरा ने पंचायत सहायकों की मांगों को प्रमुखता से उठाया और समर्थन किया था. साथ ही वादा किया कि उनकी सरकार पंचायत सहायकों को नियमित करेगी. लेकिन अब पंचायत सहायकों पर वे कर संविदा कार्मिकों का मजाक बना रहे हैं.
पढ़ें- Women's day : ETV भारत की 'अपराजिताओं' के दिल की बात
ब्लॉक अध्यक्ष गोविंदसिंह रावत ने बताया कि शिक्षा मंत्री के इस बयान से पूरे प्रदेश भर के 27,000 पंचायत सहायक शिक्षा मंत्री और राज्य सरकार के प्रति भारी आक्रोश है. सरकार के चुनावी घोषणा पत्र में विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक को नियमित करने का वादा किया था. सरकार ने पंचायत सहायक सहित अन्य संविदा कर्मियों को नियमित करने के लिए बीडी कल्ला की अध्यक्षता में कमेटी बना रखी है. लेकिन अब तक उस कमेटी ने रिपोर्ट मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंचाई है.
विद्यार्थी मित्रों, पंचायत सहायकों सहित समस्त संविदा कर्मियों ने सरकार का हर जगह विरोध करने, उपचुनाव में सरकार को सबक सिखाने और 15 मार्च को विधानसभा का घेराव करने की बात की है. राजस्थान विधार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ देवगढ़ कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष,महासचिव , प्रवक्ता, मीना व्यास, सुमित्रा व्यास, प्रकाश चंद रेगर, महेंद्र सिंह परिहार, शिव राज जीनगर, नितिन तिवारी, सुरेश मेवाड़ा, मिठू सिंह, यशवंत सिंह,सज्जन सिंह,सुरेन्द्र सिंह,बंशी लाल गुर्जर,कृपाल सिंह,यूसुफ मोहम्मद, धीरेंद्र जोशी,नटवर सिंह, तोली राम, नरेंद्र पूरी सहित कई पंचायत सहायकों ने शिक्षा मंत्री के बयान का विरोध किया है.
गिरीश शर्मा हुए राज्य रक्षा मंत्री अवार्ड से सम्मानित सेकंड ऑफिसर गिरीश शर्मा हुए राज्य रक्षा मंत्री अवार्ड से सम्मानित
जिले की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ के एनसीसी ऑफिसर गिरीश शर्मा को 5 राज इंडेप कंपनी भीलवाड़ा के एनसीसी यूनिट में कर्नल ए एस बरियावल ने वर्ष 2020 का राज्य रक्षा मंत्री अवार्ड और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है. यह अवॉर्ड एनसीसी में उत्कृष्ट कार्य सेवा, कर्तव्य निष्ठा और अनुशासन की भावना के अंतर्गत प्रदान किया गया जिसमें भारत के केवल 8 एनसीसी अधिकारी को ही इसमें चयनित किया गया था.