राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: नाथद्वारा में इस अभियान के तहत हुई Online पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता - गंदगी मुक्त भारत अभियान

नाथद्वारा में अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत चलाए जा रहे गंदगी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियगिता में विभिन्न विद्यालयों के 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है.

Nathdwara news,  poster competition, Dirt Free Campaign
नाथद्वारा में गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत हुई ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता

By

Published : Aug 14, 2020, 3:46 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद).नगर में अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत चलाए जा रहे गंदगी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता की संयोजक फरजान छिपा ने बताया कि अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत जिला प्रशासन द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न आयोजनों में खमनोर ब्लॉक में 'गंदगी मुक्त मेरा गांव' विषय पर ऑनलाइन पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया.

नाथद्वारा में गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत हुई ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता

यह भी पढ़ें-भाजपा विधायकों को कांग्रेसी विधायकों के साथ बैठने को लेकर सख्त हिदायत

इस प्रतियगिता में विभिन्न विद्यालयों के 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता और कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए इसी विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 को लेकर जारी सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार विभिन्न विद्यालयों के पंद्रह-पंद्रह छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में ऑनलाइन भाग लिया.

नाथद्वारा में गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत हुई ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता

यह भी पढ़ें-विधानसभा सत्र : पटल पर रखे जाएंगे 8 अध्यादेश, कांग्रेस लाएगी विश्वासमत तो BJP रखेगी अविश्वासमत प्रस्ताव

इन प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा 22 अगस्त को की जाएगी. अगस्त क्रांति सप्ताह महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 9 से 15 अगस्त तक मनाया जा रहा है, जिसमें गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में विभिन्न आयोजन करवाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details