राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए ऑनलाइन प्रवेश शुरू, अंतिम तिथि 15 दिसंबर - नवोदय विद्यालय प्रवेश अंतिम तिथि

राजसमंद के नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा-2021 नवोदय विद्यालय समिति के निर्देश पर आनॅलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक की गई है.

rajsamand news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, राजसमंद न्यूज
राजसमंद में कक्षा 6 के लिए ऑनलाइन प्रकृया शुरू

By

Published : Oct 24, 2020, 12:49 PM IST

राजसमंद.जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आनॅलाइन चयन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर को निर्धारित की गई है. विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 1 मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 में दोनो दिनांक सहित के मध्य होनी चाहिए.

साथ ही वर्तमान में वह राजसमंद जिले के अंतर्गत स्थापित किसी भी राजकीय या मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययनरत होना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कुल 80 छात्रों का चयन किया जाएगा. इसमें 75 फीसदी सीट ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों और शेष शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रहेगी. वहीं वर्ग आधारित आरक्षण में 15 फीसदी एस.सी. 7.5 फीसदी एसटी के लिए आरक्षित है.

साथ ही एक तिहाई सीट बालिकाओं के लिए आरक्षित है. उन्होंने बताया कि बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास हैं. उनको निःशुल्क शिक्षा, भोजन व आवास प्रदान किया जाता है. प्रवर्जन योजना के माध्यम से वृहत सांस्कृतिक आदान-प्रदान किया जाता है. साथ ही खेलकूद, एन.सी.सी. स्काउट गाइड और एन.एस.एस. गतिविधियों के लिए भी प्रेरित किया जाता है.

पढ़ें:कोटा: बीजेपी ने बागियों पर की कार्रवाई, दो पूर्व पार्षद सहित 23 को किया पार्टी से निष्कासित

उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 है. आवेदक आवेदन करने से पहले सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ ले जो कि नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in, navodaya.gov.in/nvs/en/Admission-JNVST/JNVST-class/ पर उपलब्ध है.

आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज..

आवेदक की ओर से आवेदन करते समय अपने साथ स्कैंड रंगीन फोटो, खुद के और अभिभावक के हस्ताक्षर व कक्षा-5 में अध्ययनरत होने का निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. आवेदन नवोदय विद्यालय की वेबसाइट से निःशुल्क किया जा सकता है. साथ ही प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल 2021 को सुबह 11.30 बजे आयोजित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details