राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: देवगढ़ में JCB मशीन से टकराई बाइक, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल - bike rider died

राजसमंद के देवगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बाइक आगे चल रही जेसीबी मशीन से टकरा गई. इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Devgarh Rajsamand News, राजसमंद में सड़क हादसा
देवगढ़ में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

By

Published : Mar 1, 2021, 4:53 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद).जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को एक बाइक आगे चल रही जेसीबी मशीन से टकरा गई. इसकी चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया. साथ जा रहे परिजनों ने दोनों को निजी वाहन से देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर देवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मर्चरी में रखवाया.

देवगढ़ में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

पढ़ें:बदमाशों ने एटीएम से 10.50 लाख रुपए लूटे, एटीएम को लगाई आग

जानकारी के अनुसार मृतक के भाई प्रवीण सिंह (पिता-चोप सिंह) ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वो, उसका बड़ा भाई तिलोक सिंह( उम्र- 34 साल) और भगवान सिंह (पिता- अर्जुन सिंह, निवासी-डूंगा गुड़ा पिपली नगर ग्राम पंचायत, देवगढ़ थाना) बाइक से देर रात अपने गांव डूंगा गुड़ा की ओर आ रहे थे, जहां लम्बा पुलिया के पास आगे चल रही तेज रफ्तार जेसीबी मशीन को चालक लापहरवाही के साथ चला रहा था. अचनाक बीच सड़क पर जेसीबी मशीन ने ब्रेक लगा दिया. इस कारण बाइक बेकाबू होकर मशीन के पीछले हिस्से टकरा गई. हादसे के दौरान बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहां उपस्थित ग्रामीणों के सहयोग से निजी वाहन से दोनों को देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बड़े भाई तिलोक सिंह को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:चूरू: तारानगर में युवक की मौत के बाद सुसाइड नोट वायरल

सूचना पर देवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. गम्भीर घायल भगवान सिंह का प्राथमिक उपचार शुरू हो गया है. सूचना मिलने पर भीम-देवगढ़ के पूर्व विधायक और पूर्व गृह राज्य मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत भी देवगढ़ अस्पताल पंहुचे. उन्होंने पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पोस्टमॉर्टम करवाकर कर शव परिजनों को सुपर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details