राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: कार और बाइक की आमने-सामने से टक्कर, बाप की मौत...बेटा गंभीर घायल - rajsamand news

राजसमंद के देवगढ़ में कार और बाइक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई. जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

गंभीर घायल  देवगढ़ न्यूज  राजसमंद न्यूज  सड़क हादसा  कार और बाइक की टक्कर  car and bike collision  devgarh news  rajsamand news  road accident
सड़क हादसे में मौत

By

Published : Apr 24, 2021, 3:32 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद).देवगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में शनिवार सुबह कार और बाइक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इस दौरान पिता की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया.

देवगढ़ थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया, शनिवार सुबह देवगढ़ नगर पालिका के विद्या निकेतन विद्यालय के समीप कामलीघाट मार्ग पर कार और बाइक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में राजूनाथ (43) पिता अर्जुननाथ निवासी पितामपुरा थाना देवगढ़ की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पुत्र छगन नाथ पिता राजूनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें:नागौर: सड़क हादसे में बीजेपी मंडल अध्यक्ष और उसके भाई की मौत

राहगीरों की सूचना पर देवगढ़ थाने से हेड कांस्टेबल जितेंद्र मयजाप्ता मोके पर पहुंचकर दोनों को एंबुलेंस की सहायता से देवगढ़ अस्पताल पहुंचाए. जहां पिता राजूनाथ को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर घायल पुत्र का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उपचार जारी है.

यह भी पढ़ें:बड़ा सड़क हादसाः टैंकर और ट्रेलर की भिड़ंत में दो लोग जिंदा जले

सूत्रों ने बताया, राजूनाथ शनिवार सुबह मुंबई से निजी बस से अपने घर पर आ रहा था. जहां कामलीघाट चौराहे पर उतरने के बाद अपने पुत्र को बाइक लेकर बुलाया था. कामलीघाट से वापस देवगढ़ आते समय में कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details