राजसमंद.जिला स्वीप नोडल प्रभारी निमिषा गुप्ता ने बताया कि मतदान प्रतिशत का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए इस प्रकार की योजना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चलाई जा रही है. ईवीएम-वीवीपेट को लेकर प्रभारी, सहायक प्रभारी अधिकारी और पुलिसकर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ.
प्रशिक्षण में तहसीलदार रेलमगरा ईश्वर खटीक, जिला स्वीप कोअर्डिनेटर राम प्रकाश शर्मा और प्रमुख प्रशिक्षक की भूमिका में रूपेश पालीवाल, डीएलएमटी परमानंद मीणा और नरेंद्र सिंह सोलंकी ने राजसमंद और रेलमगरा से आए हुए लगभग 28 से 30 संभगियों को प्रशिक्षण दिया गया. 11 फरवरी से आयोजित होने वाले चार स्वीप रथ, स्वीप मोबाइल, वैन राजसमंद विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत विभिन्न गांवों, चकों, ढाणियों और समस्त मतदान केंद्रो, वार्डो, सार्वजनिक स्थलों और बस स्टैंड रेलवे स्टेशन हैं.