देवगढ़(राजसमंद). जिले के आमेट थाना क्षेत्र के घोसुंडी ग्राम पंचायत के राजपुरा गांव में 14 नवंबर को हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. खेत की बाड़ को लेकर हुई कहासूनी के चलते महिला को मौत के घाट उतारा था.
थानाधिकारी प्रेम सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि 14 नवंबर की शाम को राजपुरा गांव की नर्सरी में एक महिला का शव मिला और गांव के लोग महिला का शव ट्रैक्टर में डालकर गांव ले जा रहे हैं. गांव में अफवाह है कि मृतका को शायद पैंथर ने अपना शिकार बनाया है. सूचना के आधार पर थानाधिकारी प्रेमसिंह मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. प्रारम्भिक जांच में मृतका के उपर किसी पैंथर के हमले का कोई निशान नहीं पाया गया. इसके बाद पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया. जिसके बाद मृतका की शिनाख्तगी के प्रयास किए गए. मृतका की पहचना प्रेम कंवर पत्नि देवी सिंह के रूप में हुई.
पढ़ें. Sirohi News: आबूरोड में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल
महिला की मौत को हत्या मानते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पति देवी सिंह की रिपोर्ट पर थाने में मामला दर्ज किया गया. महिला की हत्या के दूसरे दिन राजपूत समाज ने के लोगों ने आमेट सीएचसी के बाहर हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद थानाधिकारी की ओर से दिए गए आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद महिला का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया. दिनदहाड़े हुई इस हत्या पर पुलिस अधिक्षक राजसमंद सुधीर चौधरी के निर्देशन में दो अलग-अलग पुलिस टिमों का गठन किया गया.