राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: डेढ़ साल का पैंथर की झाड़ियों में फंसने से दर्दनाक मौत - राजसमंद में झाड़ियां

राजसमंद में झाड़ियों (bushes in Rajsamand) में फंसने से डेढ़ साल का पैंथर की दर्दनाक मौत (panther died) हो गई. इसकी सूचना पर पहुंची वन विभाग (Forest department) की टीम ने पैंथर के शव को कब्जे में लिया.

Rajsamand news, panther died
डेढ़ साल का पैंथर की झाड़ियों में फंसने से मौत

By

Published : Jun 20, 2021, 1:38 PM IST

राजसमंद. जिले के खमनोर थाना क्षेत्र के बड़ा भाणुजा ग्राम पंचायत में एक पैंथर की दर्दनाक मौत (panther died) हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब डेढ़ साल का पैंथर झाड़ियों में फंस गया. काफी मशक्कत के बाद भी पैंथर बाहर नहीं निकल पाया और इसके चलते उसकी मौत हो गई.

राजसमंद वन विभाग (Forest department) के अधिकारी फतेह सिंह ने बताया कि बड़ा भाणुजा ग्रामीण क्षेत्र में खेतों पर चारों तरफ तारबंदी की गई है क्योंकि यहां पर आए दिन नीलगाय किसानों की फसलों को चौपट कर देती है. नीलगाय से बचने के लिए किसानों ने जालियों और झाड़ियों की मदद से अपने खेतों की बाड़ेबंदी कर रखी थी.

यह भी पढ़ें-रणथंभौर में छाई खुशी, बाघिन टी-111 चार नए शावकों के साथ आई नजर

इसी बीच शनिवार शाम एक डेढ़ साल का पैंथर इन झाड़ियों में फंस गया, जिससे वह घायल हो गया. ग्रामीणों ने जब पैंथर को देखा, तो उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की टीम ने पैंथर के बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन नहीं बचा पाई. इसके बाद पैंथर का बड़ा भाणुजा से खमनोर नर्सरी लाया गया, जहां पोस्टमार्टम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details