राजसमंद. जिले के खमनोर थाना क्षेत्र के बड़ा भाणुजा ग्राम पंचायत में एक पैंथर की दर्दनाक मौत (panther died) हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब डेढ़ साल का पैंथर झाड़ियों में फंस गया. काफी मशक्कत के बाद भी पैंथर बाहर नहीं निकल पाया और इसके चलते उसकी मौत हो गई.
राजसमंद वन विभाग (Forest department) के अधिकारी फतेह सिंह ने बताया कि बड़ा भाणुजा ग्रामीण क्षेत्र में खेतों पर चारों तरफ तारबंदी की गई है क्योंकि यहां पर आए दिन नीलगाय किसानों की फसलों को चौपट कर देती है. नीलगाय से बचने के लिए किसानों ने जालियों और झाड़ियों की मदद से अपने खेतों की बाड़ेबंदी कर रखी थी.