राजसमंद.जिले में खमनोर थानाधिकारी बनकर घोड़च उपसरपंच से फोन पर 4 लाख रुपये की मांग करने और झांसे में लेकर 2 लाख रुपये खाते में डलवाने के मामले में पुलिस ने शनिवार देर शाम एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खाते में ही 2 लाख रुपये गए थे और वो ब्यावर का रहने वाला है. वहीं, उपसरपंच से फोन पर बात करने वाला मुख्य आरोपी पाली जिले का शातिर बदमाश है, जो फिलहाल बाड़मेर जेल में बंद है.
पढ़ें:कोटा: इटावा में 30 लाख रुपए लेकर भागे बदमाश, पुलिस पर भी की फायरिंग
खमनोर थानाधिकारी पारसमल वीरवाल ने बताया कि उनके नाम से उषाण के रहने वाले घोड़च उपसरपंच भगवतसिंह (पुत्र-भंवरसिंह राजपूत) से 2 लाख रुपये की ठगी के मामले में ब्यावर के पारसी कॉलोनी निवासी 27 साल के आरोपी मनोज माली (पुत्र-नरोत्तम माली) को गिरफ्तार कर लिया है. खाताधारक मनोज माली ने बताया कि वारदात का मास्टरमाइंड पाली निवासी सुरेश ऊर्फ भैरू तेली है. उसने ही घोड़च उपसरपंच से फोन पर बात कर उसके खाते में 2 लाख रुपये डलवाए थे.