राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तुगलकी फरमान: खाप पंचायत की फरमान का अवहेलना करने पर परिवार का हुक्का पानी बंद - Decree of Khap Panchayat

राजसमंद के रेलमगरा उपखंड में एक खाप पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाया है. यहां पंचायत ने अपने फरमान की अवहेलना करने पर एक परिवार को गांव से बहिष्कृत कर उसका हुक्का पानी बंद कर दिया. ऐसे में अब पीड़ित परिवार ने जिला पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

khap panchayat in rajasthan  rajsamand news  तुगलकी फरमान  खाप पंचायत का फरमान  पंचायत के फरमान की अवहेलना  एक परिवार का हुक्का पानी बंद  राजसमंद न्यूज  Family hukka water off  Disregard the decree of the panchayat  Decree of Khap Panchayat  Tughlaqi Decree
एक परिवार का हुक्का पानी बंद

By

Published : Mar 25, 2021, 9:29 PM IST

राजसमंद.प्रदेश में खाप पंचायतों का तुगलकी फरमान थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राजसमंद के रेलमगरा उपखंड के बामनिया कला गांव में खाप पंचायत ने एक परिवार को समाज से बहिष्कृत करते हुए उनका हुक्का पानी बंद कर दिया.

एक परिवार का हुक्का पानी बंद

पीड़ित राधा ने बताया, 7 मार्च को वह बामनिया कला गांव में अपने पशुओं को चराने के लिए गई थी. उसी दौरान गांव के भेरूलाल, रोशन लाल, कन्हैया लाल, मांगीलाल, मांगीलाल पिता भूरालाल, उदयलाल और गांव के अन्य व्यक्तियों ने उसे गांव की पंचायत ने बुलाया और जलील किया. जब मैं अपने पति को लेकर वहां से चली गई तो गांव के इन पंचों ने हमें समाज से बाहर कर दिया. पीड़ित राधा ने बताया, जब पशु चराने गई थी तो वहां उसकी कुछ महिलाओं से कहासुनी हो गई थी. इसी बात पर पंचायत बुलाई थी.

यह भी पढ़ें:मृत्यु भोज की शिकायत करना पड़ा भारी, पंचों ने 2 परिवारों का हुक्का-पानी किया बंद...मामला दर्ज

वहीं पीड़ित कन्हैया लाल ने बताया, गांव की पंचायत ने उसे समाज से बाहर कर दिया और उसका हुक्का पानी भी बंद कर दिया. ऐसे में गांव में उन्हें कोई मजदूरी पर नहीं बुलाता और न ही उनके घर पर मजदूरी के लिए आता है. जब उन्होंने सरपंच से इस बारे में मौखिक शिकायत की तो सरपंच ने इस मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया. लेकिन, जब 15 दिन तक कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई.

यह भी पढ़ें:भीलवाड़ा : परिवार का हुक्का-पानी बंद करने वाले पंचों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता ने बताया, पीड़ित परिवार का परिवाद मिला है. इस पर त्वरित कार्रवाई के लिए रेलमगरा पुलिस को निर्देश दे दिए हैं. मामले में रेलमगरा पुलिस ने पहले ही प्रकरण दर्ज कर रखा है, जिसका शीघ्र ही निस्तारण करा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details