राजसमंद.प्रदेश में खाप पंचायतों का तुगलकी फरमान थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राजसमंद के रेलमगरा उपखंड के बामनिया कला गांव में खाप पंचायत ने एक परिवार को समाज से बहिष्कृत करते हुए उनका हुक्का पानी बंद कर दिया.
पीड़ित राधा ने बताया, 7 मार्च को वह बामनिया कला गांव में अपने पशुओं को चराने के लिए गई थी. उसी दौरान गांव के भेरूलाल, रोशन लाल, कन्हैया लाल, मांगीलाल, मांगीलाल पिता भूरालाल, उदयलाल और गांव के अन्य व्यक्तियों ने उसे गांव की पंचायत ने बुलाया और जलील किया. जब मैं अपने पति को लेकर वहां से चली गई तो गांव के इन पंचों ने हमें समाज से बाहर कर दिया. पीड़ित राधा ने बताया, जब पशु चराने गई थी तो वहां उसकी कुछ महिलाओं से कहासुनी हो गई थी. इसी बात पर पंचायत बुलाई थी.
यह भी पढ़ें:मृत्यु भोज की शिकायत करना पड़ा भारी, पंचों ने 2 परिवारों का हुक्का-पानी किया बंद...मामला दर्ज