राजसमंद. नंद-नंदन आनंद-कंद प्रभु श्रीनाथजी की नगरी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. जिसके चलते प्रशासन हाई अलर्ट पर है और व्यवस्थाएं चाक-चौबंद है. प्रशासन ने आसपास के थानों से जाब्ता मंगवा लिया है. इसके अलावा आरएसी के जवान भी बुलवाए गए हैं.
कुल मिलाकर 506 अधिकारी और सिपाही व्यवस्था को संभालने में लगे रहे. वहीं माणक चौक पर अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया गया है. बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं. कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रखी जा रही है.