राजसमंद.असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सहयोगी दल एआईयूडीएफ के विधायक प्रत्याशियों को जयपुर के फेयर माउंट होटल में लाए जाने के मामले में सियासत भड़क गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस मामले में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला है.
सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना पढ़ें- असम विधायक प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी पर बीजेपी का कटाक्ष, दाधीच ने कहा- पूर्ण बहुमत से बन रही भाजपा की सरकार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बाड़ेबंदी के एक्सपर्ट हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में पर्यटन से ज्यादा राजनीतिक पर्यटन को बढ़ावा दे रहे हैं. गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में हुई घटनाओं के बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सेवाएं ली है क्योंकि अशोक गहलोत बाड़ेबंदी में एक्सपर्ट हैं. पूनिया ने कहा कि भले ही राजस्थान में बाड़ेबंदी की जाए, लेकिन कांग्रेस के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे.
वहीं, इससे पहले भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच इस मामले में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला है. दाधीच ने कहा है कि कांग्रेस को इस प्रकार प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, क्योंकि असम में भाजपा जीत रही है. दाधीच के अनुसार होटल फेयरमाउंट को हॉस्पिटल ही मानो, लेकिन उस हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री अपनी तो सर्जरी करते नहीं बल्कि बाहरी लोगों की सर्जरी करने में ज्यादा इंटरेस्ट लेते हैं. मैं बता दूं कि असम में इन विधायक प्रत्याशियों की जरूरत पड़ेगी ही नहीं, क्योंकि वहां भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी.
पढ़ें- कांग्रेस ने असम में सहयोगी दल AIUDF के विधायक प्रत्याशियों को किया जयपुर शिफ्ट
बता दें, शुक्रवार को असम के सहयोगी दल एआईयूडीएफ के करीब 20 से अधिक विधायक प्रत्याशी जयपुर आए हैं, जिन्हें फेयरमाउंट होटल में रखा गया है. उनके साथ मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी और रफीक खान भी वहां मौजूद हैं .