राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्वतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर देलवाड़ा ग्राम पंचायत की ओर से निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

देलवाड़ा कस्बे में स्वातंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर गई भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें स्थानीय लोगों और बच्चों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया. यात्रा के दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बना. खास बात ये कि देलवाड़ा कस्बे में पहली बार ऐसा आयोजन हुआ. पंचायत प्रशासन की ओर से इसके लिए डीजे की व्यवस्था भी की गई और पूरी यात्रा के दौरान देशभक्ति गानों ने सभी का मनोबल बढ़ाया.

Rajasmand, grand tricolor trip, Independence Day

By

Published : Aug 14, 2019, 9:01 PM IST

राजसमंद. जिले के नाथद्वारा तहसील के अंतर्गत आने वाले देलवाड़ा कस्बे में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले देलवाड़ा ग्राम पंचायत की ओर से भव्य तिरंगा यात्रा निकली गयी. जिसमें स्थानीय गांव के ग्रामीणों ,राजकीय और निजी विद्यालय के विद्यार्थीयों, युवाओं और पंचायत समिति प्रशासन के लोग और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. तिरंगा यात्रा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर स्थानीय बस स्टेण्ड, यादव मोहल्ला, नया बाजार, पालीवाल मोहल्ला, सदर बाजार चौपाटी, देवीगढ़ रोड़, कुण्ड चौराया, तेलीवाड़ा, सिरोया चौक, आमली चौक, कुम्हार मोहल्ला, खटीकवाड़ा होते हुए राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुँची.

देलवाड़ा ग्राम पंचायत ने किया भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन

पढ़ें- कर्ज माफी को लेकर विपक्ष का काम केवल आरोप लगानाः कृषि मंत्री

खास बात ये कि देलवाड़ा कस्बे में पहली बार ऐसा आयोजन हुआ जिसमें पंचायत प्रशासन की ओर से इसके लिए डीजे की व्यवस्था भी की गई.रैली के दौरान सभी बच्चे अपने हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय के साथ अन्य देश भक्ति नारे लगाते हुए और देश भक्ति गीत गाते हुए आगे बढ़ रहे थे. बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था, तिरंगा यात्रा में बच्चे खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. नगर के लोगों ने भी पंचायत प्रशासन की इस पहल की प्रशंसा की, उनका कहना था कि इससे बच्चों में देश भक्ति और देश प्रेम की भावना जागृत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details