देवगढ़ (राजसमंद).भीम उपखंड क्षेत्र के नेशनल हाइवे आठ दिवेर थाना क्षेत्र के घाटा सेक्शन के पास रविवार को ट्रेलर से एक बड़ा मार्बल का ब्लॉक सामने आती कार पर गिर गया. घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं हादसे के दौरान कार सवार लोग बाल-बाल बचे हैं.
मामले में दिवेर थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर को राजसमंद केलवा से अजमेर किशनगढ़ की ओर जा रहा मार्बल से भरा ट्रेलर दिवेरी नर्सरी के पास घाटा सेक्शन में अनियंत्रित हो गया. इसके बाद ट्रेलर से मार्बल का एक बड़ा ब्लॉक सामने से आ रही कार पर गिर गया. हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. सूचना पर दिवेर पुलिस मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची. जिसके बाद मार्बल ब्लॉक को रास्ते से हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई गई.