राजसमंद. भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह 24 फरवरी को राजसमंद आएंगे. यहां वह एक क्रिकेट प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे. युवराज ने इस बात की जानकारी खुद एक वीडियो मैसेज जारी कर दी है.
24 फरवरी को युवराज सिंह आएंगे राजसमंद जहां राजसमंद जिला मुख्यालय पर एक कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर संदीप पालीवाल ने कहा कि राजसमंद जिले में भी क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस जरूरत है उन्हें एक प्लेटफार्म देने की. जिससे वह भी भारतीय टीम में खेल कर जिले का नाम रोशन कर सकें.
पालीवाल ने कहा कि वह जिला मुख्यालय पर पीपी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराने जा रहे हैं. जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को युवराज सिंह की क्रिकेट अकादमी में खेलने के लिए भेजा जाएगा. जहां उनकी प्रतिभा को तलाशा जाएगा और वह देश के लिए खेलकर जिले का नाम रोशन करेंगे.
वहीं पूर्व सभापति आशा पालीवाल ने बताया कि उनके दिवंगत पति और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल और राजसमंद नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन परमानंद पालीवाल की स्मृति में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 24 फरवरी से 4 मार्च तक चलेगी. जिसमें करीब 65 टीमें शिरकत करेंगी.
इस प्रतियोगिता में उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि क्रिकेटर युवराज सिंह होंगे, जबकि समारोह की अध्यक्षता मिराज ग्रुप के मंत्र राज पालीवाल करेंगे. आयोजक संदीप पालीवाल ने बताया कि उनका उद्देश्य राजसमंद जिले की प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाना है.
पढ़ें-सतीश पूनिया का गाड़िया लोहार परिवारों ने जताया आभार, विधानसभा में स्थाई रूप से बसाने का उठाया था मुद्दा
इस प्रतियोगिता के माध्यम वो खिलाड़ियों को मंच प्रदान करेंगे और उन्हें युवराज सिंह की अकादमी के साथ ही अन्य एकेडमी में प्रशिक्षण के लिए भेजेंगे. जिससे की वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर जिले का नाम रोशन कर सकें. इस मौके पर अर्जुन पालीवाल, अंकित पालीवाल, घनश्याम बागोरा, भावेश गोरवा, मनोज हाड़ा विभिन्न खेल संघों से जुड़े व्यक्ति मौजूद रहे.