राजसमंद. नाथद्वारा थाना क्षेत्र के करजियाघाटी में अपने ही मार्बल के गोदाम पर पेड़ से फंदा लगाकर एक वृद्ध ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली. जानकारी के अनुसार करजिया घाटी निवासी अमर सिंह ने सुबह करीब 5 बजे अपने गोदाम के पास के बबुल के पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. कर्मचारियों ने सुबह शव लटकता देखा तो परिजनों को सूचना दी.
सूचना पर पहुंची नाथद्वारा थाना पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए नाथद्वारा मोर्चरी में रखवाया. एसआई शम्भूसिंह शक्तावत ने बताया कि थाने पर फोन के जरिए सूचना मिली थी कि करजियाघाटी में एक वृद्ध ने आत्महत्या कर ली है. जिस पर मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल के बाद शव को नीचे उतरवाकर मोर्चरी भिजवाया. मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें आत्महत्या की बात लिखी गई है. जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.