राजसमंद.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिसमें हजारों की संख्या में मामलों को राष्ट्रीय लोकस अदालत के जरिए ही सुलझा लिया जाएगा.
राजसमंदः अब राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलझाए जाएंगे मामले
जिलेभर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में शनिवार को हजारों की संख्या में मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत के जरिए सुलझाया जाएगा. वहीं, राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे नरेंद्र कुमार ने वैकल्पिक विवाद निस्तारण केंद्र पर शनिवार को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों के निस्तारण की जानकारी दी. कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक प्रकरण, अपराधिक प्रकरण, दीवानी प्रकरण, राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, चेक अनादरण, एनआई एक्ट के प्रकार, बैंक से संबंधित प्रकरण और दावे एमवी एक्ट प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, प्री लिटिगेशन प्रकरण प्रकार के राजीनामा योग्य मामलों को लोक अदालत की भावना से दोनों पक्षों की आपसी सहमति और राजीनामा से सौहार्दपूर्ण वातावरण में निस्तारण किया जाएगा.
बता दें, राष्ट्रीय लोक अदालत में 5 हजार 194 प्रकरण रेफर किए गए है. इसमें तीन हजार 953 लंबित प्रकरण हैं और 1241 प्री लिटिगेशन प्रकरण सम्मिलित हैं. प्री काउंसलिंग के जरिए 202 प्रकरणों में राजीनामा हो चुका है, तो वहीं शनिवार को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.